Ad Image

जनता दरबार में एसडीएम ने सुनी समस्याएं

जनता दरबार में एसडीएम ने सुनी समस्याएं
Please click to share News

नई टिहरी। जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में उप जिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह की उपस्थिति में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में 19 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए।

इस मौके पर विकास खण्ड चम्बा ग्राम जडधार गांव की फुलदेई देवी विद्युत पोल हटाने के सम्बन्ध में, ग्राम भाली गजा के रघुवीर सिंह नेगी द्वारा उनकी पुत्री के साथ ग्राम क्यारी के मोहन सिंह द्वारा मारपीट की शिकायत, वि0ख0 प्रतपनगर के ग्राम गरवाण गांव के बलबीर सिंह द्वारा दैवीय आपदा में मकान, आंगन व खेत की क्षति का मुआवजा दिलाये जाने के सम्बन्ध में, विजेन्द्र सिंह कठैत सेवा निवृत्त अमीन द्वारा सेवानिवृति के पश्चात नकदीकरण भुगतान की मांग, वि0ख0 घनसाली के ग्राम पंचायत स्यालकुण्ड के ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह रावत द्वारा सीमाकंन सम्पत्ति बंटवारें तथा राशन कार्ड सम्बन्धी शिकायत की गई।

वहीं वि0ख0 चम्बा की ग्राम पंचायत जलेड़ी की बैसाखी देवी द्वारा चम्बा-जलेड़ी मोटर मार्ग निर्माण से मकान की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने की शिकायत, वि0ख0 नरेन्द्रनगर के ग्राम पिपलेथ की बसन्ती देवी द्वारा आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने तथा भवन निर्माण हेतु आर्थक सहायत की मांग की गयी।
प्राप्त शिकायतों/मांग पत्रों पर उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी/विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये वहीं अति आवश्यक पत्र को वाटसअप के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारीयों/विभागों को प्रेषित किये गये। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को प्राप्त शिकायत/मांग पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  
जनता दरबार कार्यक्रम में, डीएचओ पीके त्यागी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, अधि.अभि. लोनिवि डी.एम. गुप्ता, डीपीएमओ बबीता शाह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories