प्रभारी मंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान में की शिरकत

प्रभारी मंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान में की शिरकत
Please click to share News

नई टिहरी। आजादी का अमृत महोत्सव ”हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मा० मंत्री, वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन एवं प्रभारी मंत्री, जनपद टिहरी गढ़वाल प्रेम चन्द अग्रवाल ने जनपद के लंबगांव, प्रतापनगर, कोटी कॉलोनी टिहरी झील वोटिग प्वांइट तथा नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

बता दे कि हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रभारी मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद भ्रमण पर हैं। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री ने जनपद के लम्बगांव, प्रतापनगर, कोटी कालोनी तथा टिहरी में लोगों को घर घर तिरंगा लगाने तथा राष्ट्र भक्ति के प्रति प्रेरित करने का आवाहन किया।

नई टिहरी में माहेश्वरी होटल में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के बाद सबकी सामुहिक जिम्मेदारी होगी की राष्ट्र ध्वज सम्मान सहित सुरक्षित रखा जाय।
इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कोटी कालोंनी में आईटीबीपी के जवानों सहित आने-जाने वाले पर्यटकों/आमजन मानस को राष्ट्रध्वज भी वितरित किये।

इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने मुनिकीरेती क्षेत्र में हर घर तिरंगा ” अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, घनसाली शक्ति लाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, पूर्व विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार, जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, जाखणीधार सुनीता देवी, घनसाली बासुमति घणाता, विनोद सुयाल, खेम सिंह चौहान, सुशील बहुगुणा, एसडीएम अपूर्वा सिंह आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories