पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट।
इंद्रमणि बडोनी स्मृति समिति एवं नशा मुक्ति जन जागरूकता शैक्षिक समिति, उत्तराखंड जन विकास परिषद, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, तथा हिंदी साहित्य भारती घनसाली, उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की की 23 वीं पुण्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर उन्हें याद किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम घनसाली बाजार स्थित शिशु मंदिर में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन कर महान आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत पहाड़ के गांधी इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया कर किया गया।
पहाड़ के गांधी की स्मृति में विकास खण्ड भिलंगना के माध्यमिक विद्यालयों में उनकी जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान स्व. बडोनी के गांव में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी की छात्रा कु. रेखा राणा, द्वितीय स्थान रा .ई का. घुमेटीधार से छात्रा कु. नेहा रावत, एवं तृतीय स्थान . रा. ई. का. पडागली की छात्रा कु. सपना रही। पुरस्कार धनराशि प्रथम द्वितीय एवं तृतीय क्रमश 2100,1500 एवं 1100 रुपए के साथ ही स्मृति चिन्ह एवं बडोनी जी का चित्र प्रतिभागियों को दिया गया।
इसके साथ कार्यक्रम में शैलेश मटियानी पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षक हृदय राम अंथवाल, एवं रुद्रप्रयाग जनपद से हेमंत चौकियाल को शॉल भेंट और स्मृति चिन्ह के बडोनी जी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण खण्ड शिक्षा अधिकारी पी. ई एस. सुमेर सिंह कैंतुरा एवं श्री शशिकांत अंथवाल के हाथों दिया गया।
सम्मान पुरस्कार चंद्रमा प्रोडक्शन छिद्रवाला के सौजन्य से वितरित किया गया। इसके साथ ही कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी में विभिन्न जनपदों से आए हुए कवियों ने बडोनी जी के जीवन पर आधारित कविता पाठ किया और विचार गोष्ठी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, विशिष्ट अतिथि प्रमुख बसुमति घणाता, नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवाण, ओम प्रकाश भुजवाण,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भुजवांन आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल, रहे तथा अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट लोकेंद्र जोशी ने की। तथा संचालन विनोद लाल एवं मनोज रमोला मृदुल ने किया।
कार्यक्रम कवि बेली राम कंस्वाल, शिक्षक नेता आर. बी. सिंह, केसर सिंह रावत, लोकेंद्र रावत श्रीमती रीमा, विनोद बडोनी,श्रीमती कृष्णा गैरोला, सहित विभिन्न संगठनो के से जुड़े बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।