13 से 15 अगस्त तक हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा, फ्लैग कोड का करना होगा पालन
नई टिहरी। स्वतन्त्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में ‘हर घर तिरंगा’ के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक हर घर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा, जिसमें “फ्लैग कोड” का पूर्णतया पालन किया जाएगा।
कार्यक्रम के तहत 14 एवं 15 अगस्त की सायं 06 बजे से रात्री 11 बजे तक सरकारी भवनों एवं इमारतों/स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जायेगा। वहीं 14 अगस्त सांय 06 बजे से रात्री 09 बजे तक तथा 15 अगस्त, 2022 को प्रातः 06 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे
तक जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर
लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा।
15 अगस्त को प्रातः 07 बजे से 08 बजे के मध्य सभी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकगण द्वारा कोविड महामारी के मानकों का पालन करते हुए अपने-अपने छात्र- छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रातः 08 बजे से डाईजर नई टिहरी से प्रताप इण्टर कालेज तक समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण की कॉसकंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा।
15 अगस्त प्रातः 09 बजे सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं शिक्षण संस्थाओं में संबंधित विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष/संस्थाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। इसके साथ ही विगत वर्ष की भाँति उपजिलाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 9:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। समय प्रातः 10:30 बजे प्रताप इण्टर कालेज, बौराड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहरण किया जायेगा।
ध्वजारोहण के समय राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नई टिहरी की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया जायेगा तथा मुख्य अतिथि द्वारा जनसमूह को संबोधित किया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं की आयोजित पेटिंग, निबन्ध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी अयोजित किया जाएगा।