Ad Image

उत्तराखंड आंदोलन कारियों व समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को किया गया सम्मानित

उत्तराखंड आंदोलन कारियों व समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वालों को किया गया सम्मानित
Please click to share News

नई टिहरी/चंबा। उत्तराखंड जन मंच टिहरी गढ़वाल के बैनर तले चम्बा के होटल सत्कार में उत्तराखंड आंदोलन कारियों व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै व विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिवानी विष्ट प्रमुख चम्बा, राजेन्द्र सिंह भंडारी प्रमुख फकोट, श्रीमति सुमना रमोला अध्यक्ष नगर पालिका चम्बा, संजय मैठाणी जेष्ठ उप प्रमुख चम्बा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उत्तराखंड जन मंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , सचिव विक्रम सिंह रावत, संयोजक शशिभूषण भट्ट, रघुभाई जरधारी, साहब सिंह सजवाण ने अतिथियों का माल्यार्पण व बैज लगाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, प्रमुख फकोट राजेन्द्र सिंह भंडारी, श्रीमती शिवानी विष्ट प्रमुख चम्बा, श्रीमती सुमना रमोला, संजय मैठाणी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जन मंच की पहल का स्वागत करते हैं कि पृथक राज्य के लिए संघर्षरत लोगों को सम्मानित करने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर शहीद हुए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

धनै ने कहा कि अलग राज्य बनाने में छात्र शक्ति, मातृ शक्ति सहित प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जनमंच के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने सभी आन्दोलन कारियों व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कुंवर सिंह चौहान, सूर्य चंद्र सिंह चौहान, सूरज राणा, विजय राणा, सोमवारी लाल सकलानी, शशिभूषण भट्ट, रघुभाई जरधारी, सोबन सिंह नेगी , बिरेंद्र सिंह नेगी , जगदीश प्रसाद नौटियाल, गोविंद विष्ट, राकेश कोठियाल, साहब सिंह सजवाण, बिक्रम तोपवाल, शक्ति जोशी सहित दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सोमबारी लाल सकलानी व अध्यक्षता दिनेश प्रसाद उनियाल ने किया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories