उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर विजेता छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी 15 मई 2023। G-20 के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय पावों पौड़ी गढ़वाल में वसुधैव कुटुम्बकम् (पृथ्वी ही परिवार है) की थीम पर चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता के मुख्य उपविषय जलवायु परिवर्तन ,जैव विविधता, स्वच्छता , नदी घाटो की साफ-सफाई एवं जल स्रोतों के पुनरुद्धार इत्यादि विषयों पर महाविद्यालय के निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रथम चार विजित छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। जिसमे सात्वना पुरस्कार में बी० ए० तृतीय वर्ष कु० रचना , तृतीय स्थान पर बी०ए० प्रथम सेमेस्टर कुछ साक्षी, द्वितीय स्थान पर बी० कॉम द्वितीय वर्ष सानिया एवं प्रथम स्थान बी० ए० तृतीय वर्ष कु० काजल को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आयोजित द्वितीय प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता का मुख्य शीर्षक वसुधैव कुटुम्बकम (पृथ्वी ही एक परिवार है) के अन्तर्गत महाविद्यालय के निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा सांत्वना पुरस्कार बी०ए० द्वितीय वर्ष कु० करिश्मा रावत, तृतीय स्थान पर बी० ए० कु० काजल, द्वितीय स्थान बी० ए० द्वितीय वर्ष साक्षी ढौंडियाल एवं प्रथम स्थान बी० ए० तृतीय वर्ष कु० निकिता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन G-20 एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 मुकेश शाह द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा साथ ही अपने सम्बोधन मे वसुधैव कुटुम्बकम् (पृथ्वी ही परिवार है) एवं G-20 के विषय एवं उपविषय के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया ।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ० रजनी बाला , डॉ० गणेश चंद , डॉ० तनुजा रावत , डॉ० अनिल शाह , डॉ० मुकेश शाह , डॉ० सुनीता चौहान , डॉ० जयप्रकाश पँवार एवं डॉ० कैलाश चंद भट्ट , तथा कर्मचारीगण में कनिष्ठ सहायक श्री मुकेश कंडारी , श्री विजेन्द्र बिष्ट , श्रीमती सोनी देवी , एवं अनुराधा उपस्थित रहे ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!