अपराधउत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में मशाल जुलूस निकाला

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल,26 सितंबर 2022। अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस जनों ने आज नई टिहरी में गीता भवन से लेकर गणेश चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। 

बड़ी संख्या में कांग्रेस जन  गीता भवन बौराड़ी में एकत्रित हो कर हाथों में मशाल लेकर अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दो, अंकिता को न्याय दो, नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार, सांई चौक होते हुए गणेश चौक तक पहुंचे। जहां कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जुलूस को संबोधित  करते हुए विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में मां बेटियों के साथ इस प्रकार के कूकृत्य शर्मनाक निंदनीय अपराध है। बीजेपी के नेता जिस प्रकार भ्रष्टाचार और अमर्यादा को बढ़ावा दे रहे हैं यह आम जनमानस की भावनाओ पर कुठाराघात है।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा ऐसा क्यों होता है कि जहां भी बलात्कार और बेटियों पर हिंसा की घटनाएं होती हैं तो उन अपराधियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से संबंध होता है। इससे पूर्व भी भाजपा प्रदेश संघठन मंत्री से लेकर पूर्व विधायक तक पर महिलाओं के उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए हैं जबकि उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई लेकिन अब जनता इनकी मानसिकता को समझ चुकी है और इनका सड़कों पर उतर कर विरोध कर रही है।

जनाक्रोश मशाल जुलूस में विधायक विक्रम सिंह नेगी, शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण भंडारी,पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप पंवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्षनी रावत, सेवादल जिलाध्यक्ष आशी रावत, जिला पंच सदस्य भरत सिंह बुटोला, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ़ अली, सभासद चम्बा नगर शक्ति जोशी,पू छात्र संघ अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जिला सचिव विजयपाल रावत, पीसीसी सदस्य मुर्तजा बेग, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस लखवीर चौहान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष  हरिओम भट्ट, यूथ कांग्रेस वि सभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, लक्ष्मी रावत,प्रवीण भंडारी,आंनद बेलवाल, रोशन नौटियाल, अमन राणा, अभिजीत गुसाईं, जमीर अहमद, सौरव, निखिल, शीशपाल, अनीता, अभिषेक, सचिन, आयुष, संदीप कुमार, तनीषा रावत, अनिश खान, रीता रावत, उर्मिला महर, वृहस्पति भट्ट, निम्मा नेगी, रीता पंवार, राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!