ब्रेकिंग न्यूज़: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया दुःख
लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी वक्त से बीमार थीं। वह फिलहाल स्टॉकलैंड के Balmoral Castle में थीं, वहीं पर उनका निधन हुआ हुआ है। शाही परिवार भी वहां पहुंच गया है।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ” महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं।
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं। उनका जन्म साल 1926 में हुआ था। सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की गद्दी पर बैठने वाली महारानी की तबियत गुरुवार को खराब हो गई। उनके निधन के समय शाही परिवार के जो सदस्य बालमोराल में नहीं थे, वे वहां पहुंच रहे हैं। बकिंघम पैलेस के बयान में कहा गया है कि अब महारानी के उत्तराधिकार चार्ल्स प्रिंस राजा हैं और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर रानी है। वे अभी बालमोराल में ही हैं और सुबह लंदन लौटेंगे।