Ad Image

आठ दिवसीय सिद्धपीठ मां कुंजापुरी मेले का आज से आगाज

आठ दिवसीय सिद्धपीठ मां कुंजापुरी मेले का आज से आगाज
Please click to share News

मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व विशिष्ट अतिथि व मेले के संस्थापक पूर्व डीएम एसएस पांगती ने किया विधिवत उदघाटन

टिहरी गढ़वाल, 26 सितम्बर, 2022। 46वां सिद्धपीठ माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला-2022 का आज से नरेन्द्रनगर, नई टिहरी गढ़वाल में आगाज हो चुका है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर/अध्यक्ष मेला समिति राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार द्वारा आज प्रातः माँ कुंजापुरी मंदिर में विधिवत् पूजन एवं हवन किया गया।

डीएम को पुष्पगुच्छ भेंट करते पालिकाध्यक्ष

तत्पश्चात मा. मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि
एवं मेले के संस्थापक/तत्कालीन जिलाधिकारी एस.एस. पांगती ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मेले में प्रतिभाग किया गया। मेले के संस्थापक एस.एस. पांगती जी द्वारा मेले का ध्वजारोहण कर मेले के शुभारम्भ की घोषणा की गई।
तत्पश्चात् पीएसी बैन्ड की मधुर धुन एवं ताल के साथ विभिन्न विद्यालयों के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के बच्चों द्वारा झांकियों का प्रर्दशन किया गया। झांकियां भक्ति, उत्तराखण्ड संस्कृति, वेषभूषा, प्रकृति संरक्षण, जल संरक्षण, हिमालय बचाओ, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फिट इण्डिया हिट इण्डिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि विषयों पर आधारित रही।

इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा विकास प्रर्दशनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारी हांसिल की गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों
द्वारा अमर शहीद श्री देव सुमन, भारत रत्न स्व. पंडित गोविन्द बल्लभ पंत, स्व. श्री हेमवंती नन्दन बहुगुणा की मूतियों पर मल्यार्पण किया गया तथा मंच पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
मा. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले एवं नवरात्रों की बधाई एवं शुभकामानाएं देते हुए कहा कि यह मेला आज हमारी पहचान बन चुका है। भारत के तमाम लोगों को इस मेले के शुरू होने का इन्तजार रहता है, आज देश के विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति का इस मेले के माध्यम से मंचन किया गया है। मेले का उद्देश्य यहां की संस्कृति, वेशभूषा के साथ ही पर्यटन एवं विकास का बढ़ावा देना है। स्पोट्स नगरी के रूप में विकसित करते हेतु चिन्तन, मंथन करेंगे।
इससे पूर्व मेले के संस्थापक एस.एस. पांगती ने माँ कुंजापुरी मंदिर का सम्पूर्ण वृतान्त बताते हुए मेले की
किस प्रकार नींव पड़ी आदि से अवगत कराया गया। वहीं अध्यक्ष मेला समिति एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
08 दिवसीय सिद्धपीठ माँ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला 03 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। आज रात्रि 08ः30 बजे रविन्द्र जॉनी (हास्य कलाकार) मुम्बई के द्वारा रंगारंग हास्य कार्यक्रम तथा रात्री 09ः30 बजे पद्म श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

वहीं कल दिनांक 27 सितम्बर, 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य बाजार नरेन्द्रनगर में खेलों का विधिवत उद्धघाटन, रात्रि 08 बजे जनपद के विभिन्न प्राथमिक वर्ग के विद्यालयों एवं उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवाल, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, अध्यक्ष मण्डी समिति वीर सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, एसडीएम/सचिव मेला समिति देवेन्द्र सिंह नेगी, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, जीएम डीआईसी प्रकाश रावत, ईओ नगर पालिका परिषद नरेंद्रनगर अमरजीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं विशाल जनसमूह मौजूद रहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories