Ad Image

महाप्रबंधक घिल्डियाल ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कोटेश्वर में हिंदी पखवाड़े का किया शुभारंभ

महाप्रबंधक घिल्डियाल ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कोटेश्वर में हिंदी पखवाड़े का किया शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कोटेश्वर में 14 सितंबर “हिंदी दिवस” मनाने के साथ-साथ दिनांक 14 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जायेगा | पखवाड़े का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार घिल्डियाल , महाप्रबंधक (परियोजना) ने दीप प्रज्जवलित किया ।

श्री घिल्डियाल ने माननीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह, माननीय ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह एवं श्री राजीव विश्नोई, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टी.एच.डी.सी. इंडिया लिमिटेड का हिंदी दिवस सन्देश पढ़ कर सुनाया एवं उनकी ओर से हिंदी दिवस की सुभकामनायें दी I पखवाड़े के दौरान परियोजना के सभी कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे निबंध प्रतियोगिता, नोटिंग-ड्राफ्टिंग प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, टंकण प्रतियोगिता, वाद-विवाद का आयोजन किया जायेगा | प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रूपये 1500/-नगद धनराशि, द्वितीय, रूपये 1200 /- नगद धनराशि, तृतीय रूपये 1000/- नगद धनराशि एवं प्रत्येक प्रतियोगिता में चार सांत्वना रूपये 750 /- नगद धनराशि रखी गयी है | इसके अलावा निगम में शुरू किए गये राजभाषा पुरस्कार योजनाओं के अंतर्गत पूरे वर्ष के दौरान हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने वाले कर्मचारियों/ अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा | दिनांक 29 सितंबर 2022 को हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर पखवाड़े के दौरान भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा | पखवाड़े की सुरुवात डा. श्रीमती नवनीत किरण , अपर महाप्रबंधक ने हिंदी की कविता सुना कर की I इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारीयों में श्री एच. के. जिंदल , अपर महाप्रबंधक , डा. श्रीमती नवनीत किरण , अपर महाप्रबंधक के अलावा सभी विभागाध्यक्ष एवं हिंदी नोडल अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित थे I कार्यकर्म का संचालन श्री आर.डी. ममगाईं , उप प्रबंधक द्वारा किया गया I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories