राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
टिहरी गढ़वाल। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती के चित्र का अनावरण करने के साथ दीप प्रज्जलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के स्वरूप व महत्वता के संबंध में छात्र- छात्राओं को जानकारी दी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों हेतु एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पूर्व अभिभावक संघ व पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारीगणों ने बड़े उत्साहित होकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई ।
कार्यक्रम के आयोजक सचिव श्री परमानंद चौहान द्वारा नई शिक्षा नीति में निर्धारित नवीन पाठ्यक्रम के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
इसी क्रम में कार्यक्रम के संयोजक डॉ ब्रीश कुमार (परीक्षा प्रभारी) द्वारा नई शिक्षा नीति -2020 के तहत आगामी वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा के स्वरूप एवं छात्र- छात्राओं को विद्यालय में 75% उपस्थिति की अनिवार्यता के संबंध में तथा अन्य नियमों के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
डॉ मधुबाला जुवांठा द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों तथा संभावनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों को विस्तार से अवगत कराया। इसके उपरांत अभिभावकों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए । इसी क्रम में चतर सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी द्वारा स्थानीय संस्कृति तथा शिक्षा में उसका योगदान पर विचार प्रस्तुत किया । श्री संदीप कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ दिनेश चंद्र इतिहास विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारियों में श्रीमती रेशमा बिष्ट , श्री विनोद कुमार , अनिल सिंह, सुशील चंद्र कुकरेती, भुवन चंद्र डिमरी, दिनेश सिंह पवार , रोशन सिंह रावत, श्री मोहनलाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया