ड़ेंगू से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान

ड़ेंगू से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा है जनजागरूकता अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। अटल ऊत्कृष्ट एस एस जी पी जी राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पौडी खाल टिहरी गढ़वाल में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत ड़ेंगू से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रतिदिन प्रार्थना सभा मे प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत एवं शिक्षको द्वारा छात्र छात्राओं को डेंगू से बचाव एवं नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। अभिभावकों की मीटिंग आयोजित कर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही हैं। स्वच्छता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री जगतबसु डिमरी प्रतिदिन आयोजित होने वाले स्वच्छता कार्यक्रमो का नियमित अनुश्रवण कर रहे है।बच्चो को अपने घर की स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता व्यक्तिगत स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।ड़ेंगू से बचाव के उपायों की नियमित जानकारी बच्चो को दी जा रही है।

डॉ अजय जोशी कला शिक्षक के निर्देशन में पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सभी शिक्षको द्वारा समय समय पर बच्चो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाता है।बच्चो को निर्देशित किया गया है कि पूरी आस्तीन की कमीज जूते जुराब पहनकर ही स्कूल आएं।घर मे कहीँ पर भी पानी एकत्रित न होने दे।घर मे पुराने रबड़ के टायरों गमलों में पानी का जमाव न होने दे।घर विद्यालय और रास्तों में गंदगी न होने दे।यदि हमारा घर विद्यालय स्वच्छ रहेगा तो मच्छर नही पनप सकते है। इस प्रकार हम ड़ेंगू से बचाव और नियंत्रण कर सकते है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories