Ad Image

डीएम के निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से चल रहे हैं राहत व निर्माण कार्य

डीएम के निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से चल रहे हैं राहत व निर्माण कार्य
Please click to share News

नई टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार के निर्देशन में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसी को कोई असुविधा न हो, हर तरह से राहत पहुंचाने का कार्य सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं। उरेडा विभाग द्वारा तोलियाकाटल, चिफलडी व सौन्दणा ग्रामों में लगभग 30 सोलर लाइट लगाए जाने की कार्रवाई चल रही है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा ग्राम सौंदणा एवं सीतापुर में नदी को डायवर्ट कर चैनेलाइजेशन करने एवं पाइप लाइन के माध्यम से गूल चालू करने की कार्यवाही गतिमान है। सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर द्वारा कुमाल्डा, सीतापुर में बांदल नदी पर 02 एक्सावेटर द्वारा रिवर चैनलाईजेशन का कार्य गतिमान है।
विद्युत विभाग द्वारा कुमाल्डा, सकलाना, घनसाली, तपोवन क्षेत्रान्तर्गत 76 क्षेत्रों में से 67 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। जबकि तपोवन क्षेत्रान्तर्गत धोडियागाला व डीन्डोली, कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत भितनवालगांव, बिल्यागांव, कोठीगांव (खुडसालगांव) व मुड्यागांव-2, घनसाली क्षेत्रान्तर्गत सरमोली तथा सौंदणा से चिफल्डी में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कार्यवाही गतिमान है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र में 616 लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार की दवा का वितरण किया गया, 500 स्वास्थ्य किट का वितरण किया गया, 100 किट अन्य प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जा रही हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम भरवाकाटल में 12 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरित की गई। लोक निर्माण विभाग थत्यूड द्वारा आपदा प्रभावित स्थल रगड़गांव इण्टर कालेज के समीप ट्रॉली लगाने के लिए फाउण्डेशन के उपरान्त पी.सी.सी. का कार्य पूरा किया जा चुका तथा अन्य कार्य गतिमान है, ग्राम सौन्दणा में ट्रॉली लगाने का कार्य प्रारम्भ किया गया है, तौलियाकाटल के ग्राम चिफल्डी में ट्रॉली लगाने के लिए एक साईट फाउण्डेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 94 नरेंद्रनगर में होटल चाचा भतीजा के पास अतिवृष्टि से जमीन खिसकने के कारण लगातार खोखला हो रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग को भारी वाहनों के लिये पूर्ण रुप से बन्द किया गया है तथा यातायात सुचारू संचालन हेतु वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश से चंबा जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था ऋषिकेश से देवप्रयाग-हिंडोलाखाल से टीपरी-कोटी होते हुए चंबा तथा देवप्रयाग-मलेथा-दुगड्डा-पीपलडाली-कोटी होते हुए चम्बा व इससे आगे जाने की गई है। वहीं चम्बा से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन वाया धनौल्टी-मसूरी बाईपास- देहरादून होते हुए जा सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग 19 रायपुर कुमाल्डा कद्दूखाल हल्के वाहनों हेतु सुचारू कर दिया गया है। मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी चडोगी को खोलने की कार्यवाही गतिमान है, जबकि आवाजाही हेतु वैकल्पिक व्यवस्था थत्युड़ अगलाड़ मोटर मार्ग से की गई है। झाला कोटी ग्रामीण मार्ग को खोलने की कार्यवाही गतिमान है तथा वैकल्पिक व्यवस्था बूढ़ाकेदार पिनस्वाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर 4 से कोटी गांव से की गई है। एक राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राज्य मार्ग, 01 मुख्य मार्ग तथा 13 ग्रामीण मार्गों को खोलने की कार्यवाही गतिमान है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories