Ad Image

नशा मुक्त शादी करने पर किया गया सम्मानित

नशा मुक्त शादी करने पर  किया गया सम्मानित
Please click to share News

‘शराब नही संस्कार दो’ मुहिम रंग ला रही है

टिहरी गढ़वाल, 9 अक्टूबर 2022। सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम ‘शराब नही संस्कार दो’ के तहत नई टिहरी निवासी सेवा निवृत अध्यापक जगजीत सिंह के पुत्र समरजीत के द्वारा नशा मुक्त शादी की गई।
सबरजीत द्वारा अपने कार्ड गढ़वाली भाषा में छपाया गया। नशा मुक्त शादी करने पर सेवानिवृत अध्यापक जगजीत सिंह ने कहा की मेरे परिवार मे तीन शादी हुई है जो की पूर्णतया नशा मुक्त थी जिसमें सुशील बहुगुणा जैसे समाजसेवक की मुहिम ‘शराब मुक्त हो समाज’ लोगों मे जागृति लाने का कार्य कर रही है।

सुशील बहुगुणा के द्वारा समरजीत्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बहुगुणा ने कहा कि समाज मे आपका व्यवहार ही आपका परिचय है। कई लोग नशा पर बहुत अच्छा भाषणबाजी करते हैं। लेकिन जब अपनी बारी आती है तो मजबूरी का नाम देकर समाज हित के कार्यों से किनारा कर लेते हैं। परन्तु अध्यापक जगजीत ने अपने परिवार मे नशा मुक्त का आयोजन कर एक असली समाज सेवक का परिचय दिया है।
इस अवसर पर नगर पालिका सभासद विश्वजीत ने कहा राजनीतिक लोगों को आगे आकर समाज में लोगों को नशा से मुक्ति हेतू स्वयं से पहल करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम मे राड्स संस्था के जगदीश बालकृष्ण आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories