देश-दुनियाराजनीतिविविध न्यूज़

हलका पंचायत चौगाम-ए में बैक टू विलेज-4 कार्यक्रम आयोजित

Please click to share News

खबर को सुनें
कुलगाम 30 अक्टूबर 2022। भाजपा नेता एवं सरपंच विजय रैना की देखरेख में हलका पंचायत चौगाम-ए में बैक टू विलेज-4 (बी2वी4) कार्यक्रम मनाया गया। अतिथि अधिकारी खुर्शीद अहमद गनी व्याख्याता का पीआरआई सदस्यों अब्दुल हमीद भट, शब्बीर अहमद शाह और जीआरएस मोहम्मद द्वारा गुलदस्ता और मालाओं से स्वागत किया गया। 
इस कार्यक्रम में लगभग सभी लाइन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। आईसीडीएस, जिला उद्योग केंद्र, जिला रोजगार कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र, बागवानी, कृषि, पीडीडी, जल शक्ति, सामाजिक वानिकी आदि प्रतिनिधियों ने अपने विभागों के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न सार्वजनिक योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
अतिथि कार्यालय एवं सरपंच द्वारा जन शिकायतों को भी सुना एवं नोट किया गया। पंचायत के विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुए और उनकी शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना गया।
बाद में दौरे पर आए अधिकारी ने नवनिर्मित अमृत सरोवर स्प्रिंग का भी दौरा किया और पंचायत चौगाम-ए में प्रधानमंत्री आवास योजना भवन का उद्घाटन किया।

Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!