महाविद्यालय अगरोडा में गाँधी एवं शास्त्री जी की जयंती मनायी
टिहरी गढ़वाल, 2 अक्टूबर 2022। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल में “राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० प्रमोद सिंह द्वारा ध्वज फहराए जाने के बाद, परसत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में उनके चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी कर्मचारीयो द्वारा भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन श्री अंकित रावत द्वारा किया गया सभी कर्मचारीयो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
प्रभारी प्राचार्य द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गाँधी जी के त्याग वलिदान को हमे कभी नही भूलना चाहिए तथा हम और हमारी आने वाली पीढ़ी को इनके बताये गये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर सभागार भवन में रघुपति राघव भजन का गायन किया गया एवं अहिंसा के प्रति शपथ ली गई। कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने संबंधी जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के कर्मचारी श्री मुकेश प्रसाद,श्री राकेश कुमार, श्री कुंदन लाल, श्री अजीत नेगी , श्री अंकित रावत, श्री प्रताप सिंह, श्री सुरेंद्र रावत,श्रीमती लक्ष्मी देवी, श्री कान्तिराम, आदि उपस्थित रहे।