रगड़गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, 15 शिकायतें दर्ज
टिहरी गढ़वाल 01 अक्टूबर, 2022। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में जनजागरण अभियान के तहत आज उपजिलाधिकारी धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान की अध्यक्षता में रा.इं. कॉ. रगड़गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बहुद्देशीय शिविर में कुल 15 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 04 शिकायतों’ का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर में कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ही रगडगांव, घुड़सालगांव, सेरा, ऐरलगांव, पसनी, कुण्ड, तौलियाकाटल, चिफाल्टी, सौंदणा, गवांलीडण्डा आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण उपस्थित रहे। चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में कैंप लगाकर उपास्थित ग्रामीणों को कोविड-19 3rd डोज़ बूस्टर वैक्सीनेशन किया गया। कषि विभाग द्वारा ग्रामीणो को कृषि संबंधी तथा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी। आयुर्वेद चिकित्सा विभाग द्वारा कैंप लगाकर आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में आनकारी दी गयी तथा मौके पर आये मरीजों को आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गयी।
उपजिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग,जल संस्थान, लघु सिंचाई, सिंचाई, मनरेगा, कृषि, सौंग डैम परियोजना आदि विभागों के अधिकारियों को आपदा संबंधित कार्य, पुनर्निर्माण, मरम्मत, नव निर्माण के कार्यों को त्वरित गति से गुणवता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए गए।