सेना में अधिकारी बने पंकज रावत का गांव पहुंचने भव्य स्वागत, क्षेत्र का नाम किया रोशन
टिहरी गढ़वाल/घनसाली से लोकेंद्र जोशी। विकासखण्ड भिलंगना,जनपद टिहरी गढ़वाल के पंकज रावत ने सी.डी.एस.परीक्षा उतीर्ण कर सेना में सेना में अधिकारी बन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। भिलंगना विकासखंड के दूरस्थ गांव के पंकज रावत के अपने गांव ग्राम-तोली, पट्टी- थाती कठुड़ पहुंचने पर ग्रामवासियों के साथ साथ आस पास के ग्रामीणों के द्वारा आज ढोल नगाड़ों व फूल मालाएं पहना कर भब्य स्वागत किया गया।
ग्राम प्रधान तोली श्री रमेश जिरवाण ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि साधारण परिवार में जन्मे सैन्य अधिकारी बने पंकज रावत के पिता श्री हरि भजन रावत प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं, जबकि माता पूर्व में आंगनबाड़ी केंद्र में काम करती थी। पंकज रावत की दो बहने हैं।
बताया कि 22 वर्षीय पंकज के द्वारा प्राथमिक शिक्षा गांव से उत्तीर्ण करने के पश्चात इंटर तक की शिक्षा अजय भट्ट विद्या मंदिर चमियाला टिहरी गढ़वाल से ग्रहण करने के पश्चात उनके द्वारा बीटेक (स्नातक) की शिक्षा देहरादून ग्रहण की गई। उत्तराखंड के कई अन्य युवाओं की भाँति सेना में रुचि होने के कारण सैन्य अधिकारी रूप में चयनित होने पर पंकज रावत के द्वारा अपने माता पिता और गांव के साथ क्षेत्र का नाम रोशन कर वे अन्य शिक्षार्थियों के लिए प्रेरणा स्वरूप उभर कर सामने आये हैं।
पंकज रावत के सैन्य अधिकारी बनने पर ग्राम वासियों के द्वारा उन्हें भव्य समारोह में सम्मानित कर शुभाशीष एवं शुभकामनाएं दी गई।