विविध न्यूज़

फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी श्रीकोट चंद्रबदनी देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन टी20 ट्रॉफी 2022 के फाइनल में पहुंची

Please click to share News

खबर को सुनें

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में चल रहे देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल फ्यूचर एकेडमी और यूके रॉयल स्टार मयूर विहार के बीच खेला गया ।

पहले खेलते हुए यूके रॉयल स्टार ने 7विकेट के नुकसान पर 20ओवर में 192 बनाए । करन नेगी ने 61 रन , दिग्विजय रावत ने 53 ,सुरेश रावत 27,सोमनाथ नेगी ने 26 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। केएस राणा और विनय बागड़ी ने दो दो विकेट , रोहित और नवीन एक एक विकेट अपनी टीम के लिए झटके।
इस मैच का निर्णय आखरी बाल तक चला। जिसमे फ्यूचर एकेडमी मैच 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही। फ्यूचर एकेडमी की तरफ से विनय रावत ने 72 रन ,लक्षय बिष्ट 42, शुभम चौहान 32 ,सिद्धांत डोबाल 16 (नॉट आउट) रनों का योगदान दिया।

फाइनल रविवार को नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 में खेला जायेगा। इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री महावीर राणा, चेयरमैन श्री सतेंद्र रावत, हरीश रावत, सुरेश शाह,विक्रम राणा, कुशाल सिंह बागड़ी, अनिल बागड़ी,योगेंद्र बागड़ी, फ्यूचर एकेडमी के कोच श्री कमल एस बागड़ी उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!