भारत टी20 विश्व कप से बाहर, इंग्लैंड का फाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला
 
						नई दिल्ली, 10 नवंबर 2022। भारत टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है, उसका मुकाबला फाइनल में पाकिस्तान से होगा। टी20 विश्व कप के दूसरे फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 168 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए इंग्लैंड टीम ने बिना विकेट खोए 16वें ओवर में जीत हासिल कर ली। जॉस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर 86 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया। कोहली ने 40 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली तो वहीं हार्दिक ने केवल 33 गेंद पर 63 रन बनाए। हार्दिक ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए तो वहीं कोहली ने अपनी 50 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्के लगाए। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा। केएल राहुल शुरुआत में ही 5 रन बनाकर आउट हो गए और टीम दवाब में आ गई। रोहित शर्मा ने अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वो भी 27 रन पर पवेलियन लौट गए।
वहीं इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट, क्रिस वोक्स और आदिल रशिद ने 1 विकेट लिए। इससे से पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			