उत्तराखंडविविध न्यूज़

सांसद ने की तमाम योजनाओं की समीक्षा

Please click to share News

खबर को सुनें

उत्तरकाशी। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक माननीय सांसद लोक सभा टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला सभागार में आयोजित बैठक में सांसद टिहरी गढ़वाल ने जनपद में संचालित समस्त केंद्रीय योजनाओं की गहनता से समीक्षा की व सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

सांसद ने सरकार की योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान करने हेतु सभी कार्यदायी संस्थाओं को जनपद के निर्माणाधीन कार्यों को जनवरी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा जनपद की गरीब जनता के कार्यों को प्राथमिकता के तहत करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। समिति के सदस्य ब्लाक प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार ने सौड़-ओसला सड़क मार्ग पर मोटर सेतु,नैटवाड़-नुराणु मोटर मार्ग की स्थिति एवं मोरी सालरा सड़क मार्ग से क्षतिग्रस्त सिंचाई नहरों को दुरुस्त करने की बात कही। 

अध्यक्ष नगर पालिका बड़ाहाट रमेश सेमवाल ने बगियालगांव को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त रास्तों के निर्माण करने,गंगोरी संगमचट्टी सड़क मार्ग को ठीक करने का मुद्दा उठाया। अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई द्वारा अवगत कराया गया सौड़-ओसला सड़क मार्ग पर मोटर सेतु के लिए पुनः निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही गतिमान है। जबकि क्षतिग्रस्त रास्तों के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गए है। तथा क्षतिग्रस्त नहरों का आगणन शीघ्र तैयार कर लिये जाएंगे। 

माननीय सांसद टिहरी गढ़वाल ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,दीनदयाल अंत्योदय योजना  NRLM, दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,(PMGSY), राष्ट्रीय सामाजिक कार्यक्रम(एन०एस०ए०पी०) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क्रियान्वयन समेत कई योजनाओं की भी गहन समीक्षा की। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!