वारंटी गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 24 नवम्बर। जनपद टिहरी गढवाल में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में गैर जमानती वारंटीयो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना हिण्डोलाखाल पुलिस द्वारा दिनांक 23-11-22 को वारंटी पुष्कर सिंह नेगी पुत्र श्री बलवीर सिंह नेगी निवासी शिबुनगर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल (अपर सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखण्ड घनसाली*) संबंधित वाद संख्या 1042/21 धारा 409,420, 467, 468 ,471 भा द वि जो कि थाना हिंडोलाखाल के मुकदमा अपराध संख्या 17/18 धारा 409,420,467,468,471 भादवि में 4 वर्ष पूर्व माननीय उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी स्टे प्राप्त किया हुआ था तथा तब से फरार चल रहा था, को थाना पुलिस द्वारा उसके मसकन कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल से गिरफ्तार किया गया ।जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता वारंटी-
पुष्कर सिंह नेगी पुत्र श्री बलवीर सिंह नेगी निवासी शिवनगर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
पुलिस टीम–
1- उप0नि0 धनजय कुमार थाना हिण्डोलाखाल टिहरी गढवाल।
2.कानि0 309 मुकेश थाना हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल।