ऋषिकेश परिसर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला सम्मानित
ऋषिकेश 8 जनवरी। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला को कोविड काल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तराखंड निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग देहरादून द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान श्री जीतेंद्र सोनकर अपर सचिव निदेशक युवा कल्याण विभाग देहरादून द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में दिया गया I डॉ मेंदोला द्वारा कोविड काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीओ द्वारा अपने घरों में मास्क का निर्माण कर गरीबों एवं निस्सहाय लोगों को वितरण के साथ-साथ मास्क एवं सैनिटाइजर बैंक का निर्माण, कोविड-19 से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन, कोविड-19 से संबंधित स्वरचित कविताओं के माध्यम से जागरूकता, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने एवं उनके प्रयोग के प्रति जागरूकता, आई गोट, दीक्षा पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण कोविड-19 जागरूकता अभियान, करोना योद्धाओं और जागरूक नागरिकों को सम्मान, कैरियर काउंसलिंग की स्थापना, in मिशन कोविड, कोशिश, शिक्षण, संवाद, मेरा घर मेरा स्कूल अभियान, क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर प्रवासियों को जागरूक, स्वयंसेवीओ का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अतिथियों द्वारा व्याख्यान कर प्रशिक्षण एवं जागरूकता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में “रोकेंगे टोकेंगे करोना को रोकेंगे” अभियान सफलतापूर्वक चलाया। कोविड-19 पर राष्ट्रीय की पहली वर्कशॉप का आयोजन टिहरी जिले में नरेंद्र नगर ब्लॉक के बमाणा गांव में ग्राम वासियों और स्वयंसेवीओ के साथ संपन्न कराया।
इस अवसर पर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर महावीर सिंह रावत, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कोऑर्डिनेटर प्रो ओ पी बेलवाल, टिहरी जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डी एस तंवर, ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य प्रो गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी, देवप्रयाग महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल, प्रोफेसर एस पी सती, प्रो पुष्पांजलि आर्य, डॉ धीरेंद्र सिंह, डॉ महेशानंद नौरियाल, डॉ दिनेश कुमार, एवं ऋषिकेश परिसर की समस्त प्राध्यापकों ने शुभकामनाएं दी I