उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

विद्यालय निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक डॉ घिल्डियाल ने चाक चौबंद पाई व्यवस्थाएं

Please click to share News

ऋषिकेश 21 जनवरी। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल आज विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए तीर्थ नगरी पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने ठीक सवा नौ बजे श्री भरत मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया तथा प्रार्थना के बाद समूह गान एवं सभा की अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

सभा स्थल पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए डॉ घिल्डियाल ने कहा कि सप्ताह का अंतिम दिवस होने के बावजूद प्रार्थना सभा में शत-प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति होना विद्यालय की सफल अनुशासन व्यवस्था का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यहां पर छात्रों द्वारा संगीतमय प्रार्थना के साथ प्रार्थना स्थल पर नैतिक वचन के रूप में संस्कृत ,अंग्रेजी और हिंदी तीनों भाषाओं का प्रयोग करना पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय बन सकता है, इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्य सहित स्टाफ की तारीफ की।

निरीक्षण के बाद सहायक निदेशक ने बताया कि विद्यालय के सभी अभिलेख जिसमें पीटीए, विद्यालय प्रबंधन समिति, रेड क्रॉस एवं अन्य आवश्यक पत्रजात दुरुस्त पाए गए।

विद्यालय में पहली बार पहुंचने पर प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत समेत पूरे स्टाफ द्वारा डॉ घिल्डियाल का जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ सुनील थपलियाल ने किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, एनसीसी ऑफिसर लखविंदर सिंह, प्रवक्ता अजय सिंह, धीरेंद्र, नीलम जोशी,  रंजन सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button