भाजपा नेता, धनपाल सिंह राणा, एवं महिला नेत्री श्रीमती सरिता कंस्वाल के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक लहर
टिहरी गढ़वाल/घनसाली से लोकेंद्र जोशी। घनसाली विधान सभा के वरिष्ठ भाजपा नेता, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ता श्री धनपाल सिंह राणा, व भाजपा नेत्री नगर पंचायत घनसाली से वार्ड नम्बर-07 की शभासद् श्रीमती सरिता कंस्वाल के आकस्मिक निधन से घनसाली क्षेत्र में शोक लहर छा गयी। जिसने भी यह खबर सुनी वह हतप्रभ रह गया।
भाजपा नेता धनपाल पाल सिंह राणा निवासी ग्राम- बजिंगा धारगांव भिलंग वर्तमान घनसाली नगर पंचायत वार्ड न-07 को दिल का दौरा पड़ने पर देहरादून ले जाया गया जहां एक निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। वह घनसाली में अपने परिवार के साथ रहते थे।
वहीं दूसरी दुःखद घटना के अनुसार नगर पंचायत घनसाली वार्ड 07 की सभाषद व भाजपा महिला नेत्री श्रीमती सरिता कंस्वाल मूल निवासी ग्राम- रौंसाल की अचानक तबियत बिगड़ने से उन्हें पिलखी अस्पताल भर्ती कराया गया फिर घर आने पर दोबारा तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। वह घनसाली बाजार के प्रतिष्ठित ब्यपारिक प्रतिष्ठान संगम जनरल स्टोर के मालिक श्री राम नारायण कन्स्वाल की धर्मपत्नी हैं।
दोनों के आकस्मिक निधन से घनसाली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि धनपाल राणा बचपन से ही उक्रांद नेता,स्व.लक्ष्मण सिंह राणा के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलन में कई वर्षों तक संघर्षरत रहे। राज्य बनने के पश्चात वह पूर्व विधायक श्री बलवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और वर्तमान में भाजपा में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। हंसमुख एवं मधुर भाषी राणा धनपाल सिंह,की खासियत रही कि, वे जिसके साथ रहते बड़ी निष्ठा के साथ काम करते। किंतु बड़े संघर्षों के बावजूद भी स्थानीय चुनाव में राजनैतिक सफलता नहीं मिली। इसके बावजूद भी वे अपने मधुर स्वभाव से आम जन मानस में बहुत प्रिय थे।
इस दुखद घटना पर विधायक शक्ति लाल शाह, शंकर पाल सजवान् अध्यक्ष नगर पंचायत घनसाली, चंद्र किशोर मैठाणी, पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, रजनी कांत सुरीरा, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र डगवाल, पवन राणा, प्रधान संगठन के दिनेश भजनियाल, कुशाल सिंह रावत अधिवक्ता, प्रेम सिंह नेगी सुशील देव सुरीरा, पुरषोत्तम बिष्ट लोकेंद् जोशी,ब्लॉक प्रमुख बासुमती घनाता, आनंद बिष्ट, ओम प्रकाश, विनोद लाल,डॉ मुकेश नैथानी, बेली राम कंस्वाल, आर.बी.सिंह, केशर सिंह रावत, लोकेंद् रावत , कर्मचारी संगठनों से केशव गैरोला ,पत्रकार दीपक श्रीयाल, कुशाल कैन्तुरा, अमनदीप भट्ट, पंकज भट्ट,मनमोहन रावत के अलावा विभिन्न राजनैतिक , सामाजिक, ब ब्यापरिक संगठनों, बार एसोसिएशन , पत्रकार संगठनों कर्मचारी शिक्षक संगठनों एवं प्रधान एवं अन्य पंचायत संगठनों से जुड़े ब्यक्तियों ने दुःख ब्यक्त कर उन्हे श्रधांजलि ब्यक्त की।