डीएम डॉ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में किये 46 अल्ट्रासाउंड

डीएम डॉ गहरवार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में किये 46 अल्ट्रासाउंड
Please click to share News

अवकाश के दिनों में अब तक सैकड़ो अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं डॉ गहरवार

टिहरी गढ़वाल 19 फरवरी, 2023। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा, टिहरी गढ़वाल का स्थलीय निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में 46 अल्ट्रासाउंड भी किए गए।
गत जिला सलाहकार समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं दिए गए निर्देशो के क्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अल्ट्रासाउंड मशीन को जिला चिकित्सालय बोराड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में स्थापित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा, टिहरी गढ़वाल पहुंचकर अल्ट्रासाउंड मशीन चेक की गई तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।
जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में 46 अल्ट्रासाउंड भी किए गए। जिलाधिकारी इससे पूर्व भी राजकीय अवकाश के दिन जनपद क्षेत्रान्तर्गत जिला चिकित्सालय बोराड़ी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में कई अल्ट्रासाउंड कर चुके हैं।
इस दौरान सीएमओ डाॅ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories