राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
टिहरी गढवाल 22 फरवरी। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम धारकोट के प्राथमिक विद्यालय मे किया गया।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम मे पहुंचे राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट के प्रधानाचार्य श्री सुरेश रावत तथा विशिष्ट अतिथि पी०टी०ए० अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सजवाण तथा प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारकोट श्रीमती रोशन आरा एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी, राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० बबीता बंटवाण एवं डॉ० भरत गिरी गोसाई द्वारा मां सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर स्वयंसेवियो द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को शुभकामना देते हुए उन्हें समाज मे फैली सामाजिक बुराइयां जैसे नशा, दहेज प्रथा, पर्यावरण प्रदूषण, प्लास्टिक उन्मूलन तथा बालिका शिक्षा के प्रति समाज मे जागरूकता लाने के लिए स्वयंसेवियो तथा ग्राम वासियो से अपील की। मुख्य अतिथि श्री सुरेश रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ का सर्वांगीण विकास करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समाज मे समानता तथा एकता का भाव पैदा करना है जिससे समाज में धर्मवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद, अस्पृश्यता का अंत हो और एक शिक्षित तथा संगठित समाज का निर्माण हो। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० आराधना बंधानी ने सात दिवसीय विशेष शिविर के लक्ष्यों जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण, प्रोढ शिक्षा, बालिका शिक्षा के विषय पर मे स्वयंसेवियो को विस्तार से जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० भरत गोसाईं ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा समाज मे अनाचार, दुराचार तथा भ्रष्टाचार को जन जागरूकता एवं शिक्षा के द्वारा समाप्त किया जा सकता है।
धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति के सदस्य डॉ० बबीता बंटवाण द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अंकित रावत, श्री राणा, ग्राम प्रधान धारकोट, ग्रामवासी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।