वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली रैली
टिहरी गढ़वाल 2 फरवरी। रा०आदर्श इ० का० अंजनीसैंण टिहरी गढवाल में प्रधानाचार्य श्री दर्मियान सिंह बिष्ट के दिशा निर्देशन में स्टाफ एवं छात्र/छात्राओं तथा क्षेत्रीय वन कर्मचारी / अधिकारी टिहरी रेंज (टिहरी वन प्रभाग ) चन्द्रबदनी अनुभाग के द्वारा वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर छात्र / छात्राओं को वनो एवं वन्य प्राणियों को आग से सुरक्षित रखने के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर लगभग 200 छात्र / छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वहीं ग्राम घोगस में ग्राम प्रधान श्री प्रकाश की अध्यक्षता में टिहरी बन प्रभाग के अंतर्गत चन्द्रबदनी अनुभाग के ग्राम घोगस में वन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें वन सरपंच चुरेन्डा / घोगस अमीना बेगम,तथा गणमान्य व्यक्ति, कर्मचारी / अधिकारी, वन दरोगा श्री रणवीर सिंह रावत, वन आरक्षी अमित सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया।
वन दरोगा श्री रावत व वन कर्मचारियों द्वारा ग्राम वासियों को वन एवं वन्य प्राणियों की आग से सुरक्षा के बारे में अवगत कराया गया तथा ग्राम वासियों द्वारा वनों की एवम वन्य प्राणियों की आग से सुरक्षा हेतु संकल्प लिया गया।
इस मौके पर श्री प्रकाश ग्राम प्रधान घोगस, रणवीर सिंह रावत अनुभाग अधिकारी, अमित सिंह बन आरक्षी श्रीमती सारिना बेगम वन सरपंच घोगस,श्रीमती अमीना बेगम, शरीफ, अबुल अहमद, लतीफ अहमद, साहिद, खालिद , रिजवान आदि मौजूद रहे।