एसएसपी टिहरी ने किया थाना लम्बगांव का वार्षिक निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल 23 फरवरी। एसएसपी ने लम्ब गांव थाने के कार्यों की समीक्षा कर बेहतर पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व पुलिस बल को शस्त्रों की हैण्डलिंग व दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया ।
श्री नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना लम्बगांव का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम एसएसपी महोदय द्वारा थानाध्यक्ष लम्बगांव के नेतृत्व में सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया ।
इसके उपरान्त थाने पर नियुक्त सभी कर्मचारियों से शस्त्रों की जानकारी के साथ-साथ हैण्डलिंग (खोलना-जोड़ना) का अभ्यास कराया गया, साप्ताहिक रूप से शस्त्रों की साफ सफाई और हैंडलिंग (अभ्यास) हेतु निर्देशित किया गया व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गयी तथा आपदा उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस बल से दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास भी कराया गया।
थाना/आवास परिसर, थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात,मालखाना, भोजनालय एवं कर्मचारी बैरिक आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यस्थाओं का जायजा लिया गया । साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी, बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी। कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालय व सीसीटीएनएस कार्यो को चैक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी, एफ0आई0आर0 सहित समस्त आई.आई.एफ फार्मों की जानकारी लेकर सभी आईआईएफ फार्मों को समय से फीड करने व सीसीटीएनएस के अन्तर्गत संचालित सभी पोर्टलों को निरन्तर चैक करते हुए ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
एसएसपी महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क व डायल 112 की सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन किया गया । महोदय द्वारा महिला हेल्प डेस्क तक आगन्तुकों की पहुंच को सुलभ बनाने हेतु महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त कार्मिकों को हेल्प डेस्क के सीयूजी नंबर के द्वारा गौरा शक्ति एप्प में रजिस्टर्ड महिलाओं से समय-समय पर बात करने तथा थाने में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ताओं की समस्या को गंभीरता से सुनने व उनके साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार रख उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने के लम्बित मालों की वर्षवार समीक्षा कर मा0न्यायालय से निस्तारित हो चुके मामले जिनमें अपील अवधि समाप्त हो चुकी है के शीघ्र निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। थाना परिसर में खड़े मुकदमाती वाहनों के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने में मौजूद कर्मचारियों से आपदा उपकरणों के हैन्डलिग की जानकारी की गयी तो कई कर्मचारी आपदा उपकरणों की हैन्डलिंग नही कर सके तो SSP महोदय द्वारा स्वयं मौजूद कर्मचारियों को आपदा उपकरणों व उनकी हैन्डलिंग के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी तथा थानाध्यक्ष लमबगांव को हिदायत दी कि भविष्य में SDRF के सहयोग से थाने में मौजूद सभी कर्मचारियों को आपद उपकरण व उसकी हैन्डलिंग की जानकारी दी जाए ।
बाद निरीक्षण कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्या पूछी गयी तो कर्मचारियों द्वारा पानी व भवन की समस्या के सम्बन्ध में महोदय को अवगत कराया गया । अतः समस्याओं के निराकरण हेतु महोदय द्वारा थानाध्यक्ष को शीघ्र पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा पुलिस बल को स्वस्थ और फिट रहने के लिए समय निकालकर रनिंग, योगा, व्यायाम व स्पोर्ट्स करने हेतु प्रेरित किया गया।
बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ करने हेतु बीटों में नियुक्त कर्मचारियों को बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर जनता से अच्छा सामंजस्य स्थापित करने उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया।
SSP महोदय द्वारा थानाध्यक्ष सहित थाने में नियुक्त समस्त विवेचकों का आदेश कक्ष लेकर लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं व प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, निरोधात्मक कार्यवाही बढ़ाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए, सभी विवेचकों को टैब से विवेचनात्मक कार्यवाही करने व एमवीएक्ट में चालानी कार्यवाही ई- चालान मशीन से करने हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष लम्बगांव को बेहतर पुलिसिंग व क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त महिला/बाल अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों/काँलेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को उनके अधिकारों/कानून की जानकारी प्रदान करने साथ ही उत्तराखण्ड़ पुलिस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर एप में उपलब्ध सुविधाओं से आमजनमानस को जागरुक करने और सभी कामकाजी महिलाओं/युवतियों को गौरा शक्ति एप्प में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान सी0ओ0 टिहरी सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी,थानाध्यक्ष लम्बगांव एवं थाने के समस्थ कर्मचारीगण मौजूद रहे।