टिहरी में धूमधाम से मनाया जाएगा हिन्दू नववर्ष, स्वागत समारोह समितियों का गठन
टिहरी गढ़वाल 3 मार्च 2023। हिन्दू नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए गीता भवन नई टिहरी में शहर के बुद्धिजीवियों वरिष्ठ नागरिको एवं समाज सेवियो, नागरिक मंच, राज विद्या केन्द्र, भारत स्वाभिमान पतंजलि, योग समिति, व्यापार मंडल आरएसएस, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच, रामलीला समिति आदि संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बैठक में हिन्दू नववर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए श्री कमल सिंह महर की अध्यक्षता में हिन्दू नव वर्ष स्वागत समारोह समिति का गठन किया गया।
समिति ने निर्णय लिया गया कि हिन्दू नववर्ष 1 चैत्र सम्वती पूर्व संध्या पर दि० 21-03-2023 सायं 4 बजे से बौराड़ी स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर में झांकियाँ, दीपमाला आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा पूरे शहर को नव वर्ष के स्वागत में पोस्टरो बैनरों, पम्प्लेटस, आदि से सजाया जायेगा।
बैठक में समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। स्वागत समारोह समिति में कमलसिंह महर, जगजीत सिंह नेगी चंडी प्रसाद डबराल, सुन्दर लाल उनियाल, भगवान चन्द्र रमोला, राकेश बडोनी सतीश थपलियाल होगे। सांस्कृतिक समिति चरण सिंह, संजीव भट्ट, डा. विकास फोंदणी, संगीता नेगी, अनुराग पन्त अरविंद नेगी आदि होंगे। प्रचार समिति में वेणी माधव, निर्मल जी, युवराज, स्वराज, साहिल विनीत आदि होंगे।
वहीं आर्थिक सहयोग समिति में डॉ0 उम्मेद सिंह नेगी, कैलाश रमोला, मंच व्यवस्था समिति मे मस्तासिह नेगी, सतीश थपलियाल, राजेश लोहनी, विजय, मनीष सोनी आदि होगे।
बैठक में संघ के प्रचारक पारस जी, जिला प्रचारक संजीव भट्ट, शहर प्रसारक सतीश थपलियाल, नागरिक मंच के कमल सिंह महर, चंडी प्रसाद डबराल, सुन्दरलाल उनियाल, जगजीत सिंह नेगी, डॉ0 उम्मेद सिंह नेगी, भगवान चन्द्र रमोला, राकेश बडोनी,डा. विकास फोंदणी, संगीता नेगी, अनुराग पन्त, अरविंद नेगी आदि उपस्थित रहे।
Skip to content
