विश्व प्रसिद्ध बर्ड वाचिंग ट्रेनर अजय शर्मा ने कहा तिवाड गाँव बर्ड वॉचिंग के लिए बेहतर
टिहरी गढ़वाल 25मार्च 2023। जनपद के तिवाड़गांव मरोड़ा में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये विश्व प्रसिद्ध बर्ड वाचिंग ट्रेनर अजय शर्मा व अश्विन त्यागी ने आसपास के गांवों के युवाओं को तीन दिवसीय बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण आज शनिवार से आरम्भ कर दिया है। देखिए अजय शर्मा जी ने क्या कहा–
उन्होंने दो दर्जन से अधिक पंछियों की पहचान, फ़ोटो व जानकारी देते हुए कहा कि उत्तराखंड पर्यटन के छेत्र में आगे बढ़ रहा है । बर्ड वाचिंग में बढ़ी संभावना है और रोजगार से जोड़ने का बड़ा मौका है।
कहा कि तिवाड गाँव में बर्ड वॉचिंग की काफी संभावनाएं हैं,अनेक प्रजाति के पक्षी यहां मौजूद हैं। पर्यटकों को होम स्टे के दौरान बर्ड वॉचिंग कराई जा सकती है इससे वह और ज्यादा वक्त यहां गुजार सकते हैं।
थौलधार के पूर्व कनिष्ट प्रमुख कुलदीप पंवार ने बताया कि तिवाड़ गांव मरोड़ा में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये विश्व प्रसिद्ध बर्ड वाचिंग ट्रेनर अजय शर्मा व अश्विन त्यागी द्वारा आसपास के युवाओं को बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण आज शनिवार से शुरू हो गया है।