आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़हादसा

नदी में डूबा पर्यटक, सर्चिंग जारी

Please click to share News

खबर को सुनें

ऋषिकेश 07 अप्रैल 2023 । एसडीआरएफ निरीक्षक कविन्द्र सजवाण ने बताया कि शिवपुरी में नदी में एक व्यक्ति का शव दिखाई देने तथा ओशो आश्रम के पास राफ्टिंग के दौरान एक व्यक्ति के डूबने की सूचना पर टीम रवाना हुई है। सर्चिंग जारी है।

सजवाण ने बताया कि इधर दिल्ली से अपने साथियों के साथ आया एक युवक गंगा में नहाते हुए डूब गया, जबकि साथ आए दूसरे युवक को टीम ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है। सजवाण ने बताया कि अमरजीत पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 37 सरिता विहार पॉकेट के जसोला नई दिल्ली उम्र 27 वर्ष जो एजेंट के रूप में कार्य करता था। अमरजीत 5 अप्रैल को होटल अलोहा आन दि गंगे में अपने अन्य साथियों के साथ रुका था। अमरजीत शुक्रवार की सुबह समय 10:30 बजे पांडव पत्थर नीम बीच के पास गंगा नदी में अपने अन्य साथी मनोज कुमार पुत्र सोनपाल निवासी जसराना हाथरस उत्तर प्रदेश उम्र 38 वर्ष के साथ नहाते समय गंगा की तेज धार में आकर डूब गया। जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मनोज कुमार को गंगा से सकुशल निकाल लिया गया है। जबकि अमरजीत की सर्चिंग जारी है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!