फ्यूचर एकेडमी श्रीकोट चंद्रबदनी बनी पांचवी डीसीए टिहरी सीनियर लीग चैंपियन
टिहरी गढ़वाल 14 अप्रैल 2023। पांचवी जिला टिहरी सीनियर क्रिकेट लीग का फाइनल मैच फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी श्रीकोट चंद्रबदनी और शहीद धूरत सिंह सजवान क्लब के मध्य खेला गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी श्रीकोट ने 49 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए । शुभम चौहान ने 79 रन , निखिल भट्ट 54 रन ,निखिल रावत 34 और अभिषेक गुसाईं 22 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। शहीद धूरत सिंह सजवान क्लब के तरफ से विशाल रावत और विपिन अधिकारी ने 3-3 विकेट, और कृष्णा राणा ने 2 विकेट अपनी टीम के लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी धुरत सिंह सजवान क्लब की पूरी टीम 37 ओवर में 223 रनों पर सिमट गई ,जिसमे विशाल रावत ने 76 रन, संजीत सजवान 74 और हर्ष आर्य ने 23 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। निखिल भट्ट और अभिषेक गुसाईं ने 3-3 विकेट विनय बागड़ी ने 2 विकेट, शुभम चौहान और उदित कपडियाल ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किए।और इस तरह फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी श्रीकोट चंद्रबदनी ने फाइनल मैच 17 रन से जीत कर पांचवी डीसीए सीनियर लीग की चैंपियन टीम बनी । निखिल भट्ट को उनके ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज शुभम चौहान,बेस्ट ऑल राउंडर अखिलेश उनियाल, बेस्ट बैटर आशुतोष बहुगुणा,बेस्ट बॉलर कृष्णा राणा, इमर्जिंग प्लेयर कृष्णा राणा को चुना गया।
फाइनल मैच के मुख्य अथिति श्री नरेंद्र चंद रमोला पूर्व प्रमुख, श्री साब सिंह सजवान पूर्व जेस्ठ प्रमुख व एक्सक्यूटिव इंजीनियर पेयजल निगम श्री अरविंद सजवान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किए। फाइनल मैच में अंपायर की भूमिका में अनीस अहमद और संजय सेन और स्कोरर दीपक कश्यप थे और संजय गौड़ मैच रेफरी थे।
इस शुभ अवसर पर डीसीए टिहरी के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, सचिव राजबीर भंडारी,कोषाध्यक्ष जयेंद्र भंडारी, रघुबीर सजवान, लक्ष्मण रावत, संजय गोड,कमल सिंह बागड़ी, अमित शर्मा, विक्की गैरोला,संजय भंडारी, अरविंद गैरोला आदि मौजूद थे।