उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

G-20 के अंतर्गत वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 8अप्रैल 2023। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल के प्रभारी प्राचार्य एवं G-20 कार्यक्रम समिति के संयोजक डॉ० अजय कुमार के निर्देशन मे G-20 के अंतर्गत कोविड-19 वैश्विक महामारी मे शिक्षा का डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा G-20 देशों के साथ भारत की नॉलेज शेयरिंग विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए डॉ० अजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि G-20, 20 देशों का आर्थिक मंच है जिसकी मेजबानी इस वर्ष भारत देश कर रहा है।

इस दौरान G-20 कार्यक्रम समिति के सदस्य डॉ० प्रमोद रावत, डॉ० भरत गिरी गोसाई तथा डॉ० अनुपम रावत ने कोविड-19 महामारी के कारण, लक्षण, रोकथाम एवं बचाव संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओ के साथ साझा की। उक्त दोनो प्रतियोगिताओं मे महाविद्यालय मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!