डायट में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

डायट में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 1 अप्रैल 2023। मिशन कोशिश, विद्या सेतु पाठ्यक्रम 2 के आलोक में डायट टिहरी के सभागार में दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को प्राचार्य महोदय डायट श्रीमान आर. पी. डंडरियाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।
टिहरी जनपद के ब्लाक प्रतापनगर, जाखणीधार, एवं देवप्रयाग के विद्यालयों के प्रधा./ प्रभा. प्र./ शिक्षक इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यशाला के प्रथम दिवस रिसोर्स पर्सन्स द्वारा दो अलग अलग समूहों के साथ पाठ्यक्रम की मनसा के अनुरूप पाठ्यक्रम के सन्दर्भ, उद्देश्यों, हिन्दी, अंग्रेजी, एवं गणित विषयों में अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक निर्धारित कलेण्डर में संरेखित किये गये पाठों में निहित सीखने के प्रति फलों की प्राप्ति हेतु कक्षा- कक्ष में प्रयुक्त की जाने वाली शिक्षण गतिविधियों/प्रकियाओं एवं इन सबमें विद्यालय में कन्ड्यूसिव वातावरण निर्माण हेतु प्रार्थना सभा,प्रिंट रिच वातावरण, अभिव्यक्ति के अवसर, विशेष दिवस सैलिव्रेशन, आदि महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर प्रतिभागियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
दोपहर बाद जनपद भ्रमण पर आयी राज्य स्तरीय अनुश्रवण टीम ने भी कार्यशाला का अवलोकन किया
अपने प्रेरणा दायी उद्बबोधन में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक महोदय विद्यालयी शिक्षा निदेशालय उतराखण्ड ने प्रशिक्षण की महता को रेखांकित करते हुए शिक्षकों से इसे जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कपकोट के प्राथमिक विद्यालय एवं दिल्ली के विद्यालयों की सफलता की कहानी को भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता श्री दीपक रतूडी , ए. पी.एफ. हेड श्री प्रमोद, सन्दर्भ दाता टीम ए. पी. एफ. राम प्रकाश एवं आनन्द एम. पैन्यूली मौजूद थे।
दूसरी ओर ब्लाकों में संचालित प्रशिक्षणों में चम्बा ब्लाक के श्रीदेव सुमन राजकीय इण्टर कालेज चम्बा में आयोजित अभिमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अनि नाथ जी द्वारा किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories