खुश खबरी: नई टिहरी पीजी कॉलेज को मिली भूमि व भवन
 
						GITI के भवन पर चल रहा था पीजी कॉलेज
टिहरी गढ़वाल 18मई 2023। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय के अथक प्रयासों से आखिरकार दो दशक बाद ही सही, पीजी कॉलेज नई टिहरी का भूमि व भवन का मामला सुलझ गया है। विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर आईटीआई का भवन कॉलेज को ट्रांसफर हुआ है। कॉलेज भी वह अपने पूर्व कार्यकाल में लाए थे। उन्होंने सभी को बधाई दी है।

GITI की भूमि स्नातकोत्तर महा विद्यालय को प्राप्त होने पर विधायक किशोर उपाध्याय ने जहा मा. मन्त्री श्री सौरव बहुगुणा व मा. मन्त्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है। वहीं मा. मुख्यमंत्री श्री पुष्करसिंह धामी जी की सदाशयता के लिये ह्रदय से अभार व्यक्त किया है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			