उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

क्षेत्रवासियो को शुद्ध एवं सुचारू पेयजलापूर्ति के लिए किये जा रहे हैं गम्भीर प्रयास-बृजभूषण गैरोला

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 16 मई 2023। क्षेत्रवासियो को शुद्ध एवं सुचारू पेयजलापूर्ति के लिए लगातार किये जारहे हैं गम्भीर प्रयास यह बात डोईवाला क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला ने कान्हरवाला-अठूरवाला के लिए चीनी गोदाम परिसर में स्थापित किये जारहे नलकूप के शिलान्यास कार्य क्रम के अबसर पर कही।

उन्होंने कहा जन सेवा के लिए किया गया सार्थक प्रयास बेकार नहीं जाता है यह बात भी आज सार्थक हुई है जब मैं राज्य सहकारी संघ का अध्यक्ष था तब कान्हरवाला-अठूरवाला के निवासीयों द्वारा पेयजल नलकूप हेतु भूमी उपलब्ध कराने की मांग रखी थी। जिस पर राज्य सहकारी संघ द्वारा भूमि की अनापत्ती जारी करवा गई जिस पर आज नलकूप की स्थापना का कार्य सम्भव ह़ो पाया है।
इस मौके पर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान राजेन्द्र पाल, अपर सहायक अभियन्ता विनोद असवाल ने बुके देकर स्वागत किया तथा नलकूप से सम्वन्धित जानकारी प्रदान की गई साथ ही क्षेत्रीय नगर पालिका सदस्य ईश्वर रौथाण, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी ,हिमांशू राणा ने विधायक जी प्रयासो की सराहना करते हुए उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।

इसके बाद डोईवाला विधायक द्वारा पूजा -अर्चना के साथ,नारियल तोड़ कर नलकूप शिलान्यास किया जहां पर नलकूप खुदाई मशीन द्वारा कार्य प्रराम्भ किया गया।
इस मौके पर जलसंस्थान के विभागीय अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी डोईवाला मण्डल के महामंत्री मनमोहन, नौटियाल,मण्डल मन्त्री अंकीत काला, पूर्व जिला उपाध्याक्ष विक्रम नेगी,ममता नयाल,जे०पी गैरोला, कमल राणा,टिहरी वांध विस्थापित-पुर्नवासित संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश डोभाल, बेताल सिंह नेगी, ललीताप्रसाद चमोली सहित अनेक नागरिक मौजूद थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!