स्वच्छता सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान जारी
टिहरी गढ़वाल 16जून 2023। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा परित आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग उत्तराखंड शासन एवं जिला प्रशासन टिहरी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में आज स्वच्छता की Cleanliness Drive के माध्यम से गीले एवं सूख कुछ को सोर्स पर ही पृथक्कीरण करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान में व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों एंव सदस्यों प्रधानमंत्री स्वनिधि के लाभार्थियों, स्वंय सहायता समूह के सदस्यों एवं ई- ब्लाक नई टिहरी की महिलाओं, पालिका के सफाई कर्मचारियों एवं मेसर्स जीरोवेस्ट इनकारपोरेशन के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पालिका अधिशासी अधिकारी श्री एम०एल०शाह द्वारा किया गया। जिसमें लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े के लिए सोर्स ऑफ सिग्रीग्रेशन किये जाने हेतु हनुमान चौक नई टिहरी से ई -ब्लाक कुलना मार्केट नई टिहरी एवं ओपन मार्केट चौराड़ी से सौई चौक बौराड़ी तक रैली के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेश नौटियाल, व्यापार मण्डल नई टिहरी के अध्यक्ष श्री ज्योति डोभाल द्वारा लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्रीमती रहीशा खान पत्नी श्री हनीफखान व्यापार मण्डल से श्री कर्मसिहं तोपवाल, श्री मायाराम थपलियाल, श्री जयेन्द्र पवार, श्री अतीक अहमद, श्री. शेखरानन्द सकलानी, सिटी मिशन के श्री अरविन्द जोशी, सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी, श्री आशीष तोपवाल, माहिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष एंव भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती लीला मखलोग, श्रीमती शीला पवार, श्रीमती लक्ष्मी रावत, सफाई प्रभारी श्री सुशील, अर्जुन, अनिल, एवं मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी श्री विशाल, सुमिता एंव उनकी समस्त टीम उपस्थित रही।