राजकीय महाविद्यालय पाबौ में मनाया गया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस
पौडी 21 जून 2023। राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नमामि गंगे कार्यक्रम के तत्वाधान में अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पाबौ के प्रांगण में सम्मानित क्षेत्र के ग्राम प्रधान पाबौ श्री हरेन्द्र कोहली, सांसद प्रतिनिधि डॉ0 नरेन्द्र सिंह रावत ,व्यापारीगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया I
इस अवसर पर योग प्रशिक्षक आरती सागर द्वारा योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम, आत्म- अनुशासन, धारण , ध्यान आदि मुद्राओं के बारे में योगाभ्यास कराया गया I
कार्यक्रम के अतिथि ग्राम प्रधान श्री कोहली द्वारा योग दिवस पर उपस्थित सभी सदस्यों को योग को अपने जीवन में रोजमर्रा के कार्यो के साथ–साथ समय देते हुयें अपनाने की अपील की गयी I अतिथि डॉ0 रावत जी द्वारा भी सभी सदस्यों को योग के स्वास्थ्य से संबधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे0 शर्मा जी द्वारा बताया गया कि योग एक आध्यात्मिक पहलू है जिसमे शरीर और आत्मा एकरूप होते हें जोकि मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से समृद्ध बनाता है I अतः स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए योग करना अनिवार्य है I
कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे के नोडल डॉ0 मुकेश शाह द्वारा करते हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद प्रेषित किया गया I
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 गणेश चन्द्र, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 जय प्रकाश पंवार, कर्मचारी श्री मुकेश कंडारी, श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र बिष्ट, सोनी देवी, अनुराधा एवं पाबौ क्षेत्र व्यापारीगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं महाविद्यालय के छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे I