Ad Image

महाविध्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुरू, यहां करें पंजीकरण

महाविध्यालय में  ऑनलाइन प्रवेश शुरू, यहां करें पंजीकरण
Please click to share News

बी.ए. एव बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , थलीसैंण ( पौड़ी गढ़वाल ) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2023-24 के प्रवेश दिनांक 01 जून , 2023 से प्रारंभ हो गये हैं ।

ऑनलाइन प्रवेश ( सत्र 2023-24 ) के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट : thalisaingdc.ac.in पर जाकर प्रवेश लिंक : http://ukadmission.samarth.ac.in पर नवीन पंजीकरण कराना होगा । तत्पश्चात् आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी ।

अवगत हों कि महाविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय , नई टिहरी से संबद्ध है । महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय में हिन्दी , अंग्रेजी , संस्कृत , इतिहास , समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान , भूगोल , अर्थशास्त्र , सैन्य विज्ञान एवं गृह विज्ञान विषय तथा विज्ञान संकाय में जन्तु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान तथा गणित विषय उपलब्ध हैं , जो NEP – 20 तथा विश्वविद्यालय नियमानुसार विभिन्न ग्रुप में विभाजित हैं । प्रवेशार्थी विषय ग्रुप तथा अन्य जानकारी http://he.uk.gov.in/dpages/Samarth-admission-portal से प्राप्त कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यावधि में निम्न प्राध्यापकों से सम्पर्क किया जा सकता है : –

  1. डॉ . छाया सिंह , असि . प्रोफेसर विज्ञान संकाय
  2. डॉ . विकास प्रताप सिह , असि . प्रोफेसर कला संकाय

आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 24 जून , 2023 निर्धारित की गई है । अतः इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र आवेदन करना सुनिश्चित करें । आवेदन करते समय निम्न प्रपत्रों एंव शुल्क की आवश्यकता होगी

पंजीकरण शुल्क रू . 50 / – ( ऑनलाइन जमा किया जायेगा ) , हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के शैक्षणिक प्रमाण पत्र , स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ( टी.सी. ) , जाति प्रमाण पत्र ( यदि कोई हो तो ) , पहचान पत्र ( बैंक पास बुक / पैन कार्ड / राशन कार्ड इत्यादि ) , स्थायी निवास प्रमाण पत्र , प्रवेशार्थी की नवीनतम फोटो ।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories