महाविध्यालय में ऑनलाइन प्रवेश शुरू, यहां करें पंजीकरण
बी.ए. एव बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , थलीसैंण ( पौड़ी गढ़वाल ) में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि सत्र 2023-24 के प्रवेश दिनांक 01 जून , 2023 से प्रारंभ हो गये हैं ।
ऑनलाइन प्रवेश ( सत्र 2023-24 ) के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट : thalisaingdc.ac.in पर जाकर प्रवेश लिंक : http://ukadmission.samarth.ac.in पर नवीन पंजीकरण कराना होगा । तत्पश्चात् आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी ।
अवगत हों कि महाविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय , नई टिहरी से संबद्ध है । महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर कला संकाय में हिन्दी , अंग्रेजी , संस्कृत , इतिहास , समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान , भूगोल , अर्थशास्त्र , सैन्य विज्ञान एवं गृह विज्ञान विषय तथा विज्ञान संकाय में जन्तु विज्ञान , वनस्पति विज्ञान , रसायन विज्ञान , भौतिक विज्ञान तथा गणित विषय उपलब्ध हैं , जो NEP – 20 तथा विश्वविद्यालय नियमानुसार विभिन्न ग्रुप में विभाजित हैं । प्रवेशार्थी विषय ग्रुप तथा अन्य जानकारी http://he.uk.gov.in/dpages/Samarth-admission-portal से प्राप्त कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय कार्यावधि में निम्न प्राध्यापकों से सम्पर्क किया जा सकता है : –
- डॉ . छाया सिंह , असि . प्रोफेसर विज्ञान संकाय
- डॉ . विकास प्रताप सिह , असि . प्रोफेसर कला संकाय
आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 24 जून , 2023 निर्धारित की गई है । अतः इच्छुक अभ्यर्थी शीघ्र आवेदन करना सुनिश्चित करें । आवेदन करते समय निम्न प्रपत्रों एंव शुल्क की आवश्यकता होगी
पंजीकरण शुल्क रू . 50 / – ( ऑनलाइन जमा किया जायेगा ) , हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के शैक्षणिक प्रमाण पत्र , स्थानान्तरण प्रमाण पत्र ( टी.सी. ) , जाति प्रमाण पत्र ( यदि कोई हो तो ) , पहचान पत्र ( बैंक पास बुक / पैन कार्ड / राशन कार्ड इत्यादि ) , स्थायी निवास प्रमाण पत्र , प्रवेशार्थी की नवीनतम फोटो ।