Ad Image

पालिका ने चलाया विषेश स्वछ्ता अभियान

पालिका ने चलाया विषेश स्वछ्ता अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 जून 2023। उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव, शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन टिहरी गढवाल द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में नगरपालिका परिषद टिहरी की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कृषाली , सभासद श्री प्रदीप रावत की गरिमामय उपस्थिति में नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा कृष्णा चौक मौलधार से स्वच्छता की Cleanliness Drive के माध्यम से गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्कीरण करने हेतु तथा Single Use Plastic को प्रतिबन्धित किये जाने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमे मोलधार सी-ब्लाक सैक्टर डी आदि कालोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े को सोर्स पर ही पृथक्करण पश्चात कूड़ा वाहनों में डलवाया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अधिकांश लोगों द्वारा अपने घरों से ही गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक-पृथक रूप से दिया जा रहा है। जिस पर अधिशासी अधिकारी श्री एम०एल०शाह द्वारा उनकी प्रशंसा करते हुए अनुरोध किया गया कि पालिका क्षेत्रान्तर्गत जो वार्ड शत-प्रतिशत अपने घरों गीले एवं सूखे कूड़े को पृथक-पृथक रूप से कूड़ा वाहनों को देगा पालिका द्वारा भविष्य में उक्त वार्ड को आदर्श वार्ड चिन्हित करते हुए पुरूस्कृत किया जायेगा।

जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों को गीले एवं सूखे कूड़े की जानकारी देते हुए अपने कूड़े को पृथक-पृथक रूप से पालिका वाहनों में दिये जाने का अनुरोध किया गया । साथ ही यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसके पश्चात भी मिक्स कूड़ा दिया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

कार्यक्रम में पालिका के समस्त सफाई प्रभारी, सफाई कर्मचारी, डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेन्सी मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी, एन०एस०एस०, एन०सी०सी० एवं नेहरू युवा केन्द्र के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया है।

कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, शिवसिंह सजवाण, सफाई प्रभारी राजेन्द्र कुमार, सुनील, हरीशराज, राजेश पालिका के समस्त सफाई कर्मचारी एवं मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी विशाल एवं उनकी टीम उपस्थित रही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories