महाविद्यालय देवप्रयाग में मनाया गया योग दिवस

देवप्रयाग 21 जून 2023। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आई.क्यू.ए.सी.के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किए गए ।

देवप्रयाग संगम तट पर आयुष विभाग तथा आयुष शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने भाग लिया।संगम तट पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक देवप्रयाग श्री विनोद कंडारी, एस.डी.एम., तहसीलदार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री कृष्ण कांत कोटियाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ मूल्यागांव के योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगाभ्यास करवाए गए।