जिला न्यायालय टिहरी में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 21 जून 2023। माननीय उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुपालन में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर श्री योगेश कुमार गुप्ता माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर नई टिहरी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार बर्मन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल, सीनियर सिविल जज श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव, आफिया मतिन अपर सीनियर सिविल जज टिहरी गढ़वाल, श्रीमती निशा देवी, सिविल जज नई टिहरी, योग शिक्षक श्री जगजीत सिंह नेगी, अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन, श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट सचिव, जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल, सभी अधिवक्तागण तथा जिला न्यायालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। लगभग 45 मिनट चले कार्यक्रम में योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन का संदेश दिया गया।
श्री योगेश कुमार गुप्ता माननीय जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल ने सभी को विश्व योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, इससे सिर्फ शरीर ही स्वस्थ नहीं रहता बल्कि योग मन और आत्मा के मिलन का जरिया है, जो वास्तविक सुख प्रदान करता है।