Ad Image

बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से

बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार से
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 जुलाई 2023। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में सत्र 2023-24 में बी0 ए0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग प्रक्रिया सोमवार दिनांक 10-07-2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी । इस हेतु प्रथम वरीयता सूची शनिवार दिनांक 08 जुलाई को जारी कर दी गयी है।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के समर्थ पोर्टल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सर्वप्रथम समर्थ पोर्टल पर छात्र /छात्राओं का पंजीकरण कराया गया है। इसमें सभी छात्र/ छात्राओं को प्रवेश लेने हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया 220 सीटों पर संपादित की जाएगी। महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर 07 विषय – हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र संचालित हैं। महाविद्यालय के समर्थ नोडल अधिकारी व बी0 ए0 प्रवेश समिति संयोजक संदीप कुमार के अनुसार समर्थ पोर्टल पर इस महाविद्यालय हेतु 76 छात्रों ने पंजीकरण कराया है । सभी छात्रों को प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया की सूचना और प्रथम वरीयता सूची महाविद्यालय के सूचना पट्ट , ई-मेल, व्हाट्सएप ग्रुप और महाविद्यालय की वेबसाइट http://gdcnainbagh.in पर प्रदर्शित कर दी गई है। सभी प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र वरीयता सूची में अपना क्रमांक देखकर काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु महाविद्यालय में अपने पंजीकरण फार्म के साथ समस्त मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी छायाप्रति लेकर दिनांक 10-07-2023 को प्रातः 10:00 बजे से सांय 3:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories