जिलाधिकारी ने ली जिला विकास सहकारी समिति की बैठक
टिहरी गढ़वाल 26 जुलाई, 2023। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में अनाज भण्डारण योजना के सफल संचालन/क्रिन्यान्वयन एवं अनुश्रवण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनाज भण्डारण योजना का उद्देश्य फसल के नुकसान पर अंकुश लगाना, किसानों द्वारा मजबूरन बिक्री को रोकना और खाद्य सुरक्षा को सुदृढ करना है। सहायक निबन्धक जिला सहकारी समिति को जन औषधि केन्द्र के संबंध सीएमओ के साथ समन्वय करने तथा अनाज भण्डारण का क्रॉप वाइज गणना करने के निर्देश दिये गये। साथ ही विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु कन्वर्जन में कार्य करने को कहा गया। जीएम डीसीबी को सभी अपनी सभी ब्रांचों की स्थिति को चैक कर लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के. मिश्र, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, सहायक निबन्धक सहकारिता सुरेन्द्र पाल, डीडीएम नाबार्ड ए.एन. शुक्ल, जीएम डीसीबी संजय रावत, सहायक निदेशक डेयरी प्रेमलाल, प्रबन्धक दुग्ध संघ सुरेन्द्र सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।