आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

दैवीय आपदा/भूस्खलन से बाधित 76 क्षेत्रों में से 66 में विद्युत आपूर्ति सुचारू

Please click to share News

खबर को सुनें

तौलियाकाटल, चिफल्डी व गवाली डाण्डा में अभी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं

नई टिहरी। जनपद क्षेत्रान्तर्गत गत दिनों दैवीय आपदा/भूस्खलन से कुल 76 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिनमें से 66 क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी गई है।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड टिहरी अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत कुल 49 क्षेत्रों यथा पतलगढ़, कुण्डखाल, धारचूला(पतलगढ़), डौंक, ग्वाड़, कुमाई की छेल, खेटू, धाौलागिरी, नारायणगढ़, निहाल डण्डा, ककलियालगांव, डाण्डागां, जोगागांव, जैन्तवाडी, दुगडी, दुगडा, महेन्द्रपुर, तैलवाडी, मैलवानगांव, भरवाकाटल, कुमाल्डा, मटेथ, ल्वारखा, पगलियान, खरणगांव, जड़ीपानी, सिल्ला, घेना, तैछला, कठु की चाल, तुनेठा, श्रीपुर, सिल्ला(काटल), काटल, तेलफरा(ल्वारखा), सीतापुर(धौलागिरी), रगड़गांव, मुड्यागांव, सेरागांव, ऐरलगांव, कुण्ड, पसनी, देवधारी, बडेथ, लड़वाकोट, हलद्वाडी, बदवालगांव, बमेण्डी, सौन्दाणा में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
वहीं घनसाली क्षेत्रान्तर्गत कुल 07 क्षेत्रों यथा थार्ती गांव, थार्ती हरीजन बस्ती, थार्ती सिली, केदार फड़का, उड, थार्ती तैली, उठियाणा में तथा तपोवन क्षेत्रार्न्तगत कुल 10 क्षेत्रों यथा मटियाला, कट्टथा, वेगरा, अटाली, ब्यासी, कौडियाला, नोडू, काटल, मंजिल, सिंगटाली में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत भितनवालगांव, बिल्यागांव, कोठीगांव (खुडसालगांव) व मुड्यागांव-2, घनसाली क्षेत्रान्तर्गत सरमोली तथा तपोवन क्षेत्रान्तर्गत धोडियागाला व डीन्डोली में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कार्यवाही गतिमान है। जबकि कुमाल्डा एवं सकलाना क्षेत्रान्तर्गत मार्ग खराब होने के कारण तौलियाकाटल, चिफल्डी व गवाली डाण्डा में अभी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!