आपदाउत्तराखंडब्रेकिंगविविध न्यूज़शासन-प्रशासन
ब्रेकिंग: सीएम धामी आपदा ग्रस्त क्षेत्र रायपुर कुमालड़ा के दौरे पर


नई टिहरी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के रायपुर प्रखंड के सरखेत गांव में तड़के 2:45 बजे बादल फटने की घटना वाले प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीमें निरंतर राहत एवं बचाव कार्यों में लगीं हैं। विधायकगण अपने क्षेत्रों में हर स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं। सेना से भी संपर्क में हैं। अगर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी। स्टेट के हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।



