उत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

जिलाधिकारी ने किया कांवड़ मेला क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण

Please click to share News

खबर को सुनें

पौड़ी गढ़वाल 8 जुलाई 2023। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत मेला कंट्रोल रूम में खोया पाया पंजिका, लॉग बुक, सीसीटीवी कैमरा और कार्मिकों की उपस्थिति का अवलोकन किया। ओवर रेटिंग व एक्सपायरी सामान विक्रय पाए जाने पर पूर्ति विभाग और फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ-साथ फोन रिसीव न करने के चलते मेडिकल स्टाफ तथा फॉरेस्ट क्षेत्र में साफ सफाई न करने के चलते संबंधित जिम्मेदार वन कार्मिक का स्पष्टीकरण लिया।

जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा आज यमकेश्वर क्षेत्र अंतर्गत कांवड़ मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेला कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। जिसमें अवलोकन के दौरान खोया पाया रजिस्टर, लॉगबुक, सीसीटीवी कैमरा तथा मेला कंट्रोल रूम में कार्मिकों की तैनाती को चैक किया। मौके पर मेडिकल स्टाफ द्वारा फोन ना रिसीव करने के चलते उनका स्पष्टीकरण लिया गया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने बाघखाल से मोनीबाबा तक पैदल मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओवररेटिंग और कुछ एक्सपायरी डेट का सामान विक्रय करते हुए पाया जिसके चलते उन्होंने सप्लाई और फूड सेफ्टी विभाग का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। फॉरेस्ट क्षेत्र में साफ सफाई ना होने के चलते जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित क्षेत्रीय वन कार्मिक के स्पष्टीकरण के निर्देश दिए तथा वन विभाग को वन क्षेत्र में पड़ने वाले मार्ग में पर गश्त करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेले के पैदल मार्ग की देखरेख हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी की तैनाती के भी आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त कांवड़ मेला क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में साफ-सफाई रखने और जगह-जगह डस्टबिन रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही जो स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है उनको तत्काल रिप्लेस करने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी व श्रेष्ठ गुनसोला, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दिपेश काला सहित पुलिस, वन विभाग तथा संबंधित विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!