हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण

हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जुलाई 2023। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में हरेला पर्व के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा ‘वन विभाग व उद्यान विभाग’ से उपलब्ध कराए गए फलदार वृक्षों में अनार का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया । उद्यान पंडित श्री कुंदन सिंह पंवार,निदेशक ‘नारायणी नक्षत्र उद्यान पाब’ के निर्देशन में महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों व छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजाति नींबू अनार,बांज,संतरा,लेमन ग्रास आदि का पौधारोपण किया गया ।

कार्यक्रम में उद्यान विभाग से रंजीत कंडारी,अवनीश चौहान,महाविद्यालय के डॉ0 मंजू कोगियाल,डॉ0 ब्रीश कुमार,श्री परमानंद चौहान,श्री संदीप कुमार,डॉ0 दिनेश चंद्र,डॉ0 मधु बाला जुवाँठा,श्री चतर सिंह,श्रीमती रेशमा बिष्ट,विनोद चौहान,श्री सुशील चंद्र कुकरेती,श्री दिनेश सिंह,श्री भुवन चंद डिमरी,श्री रोशन सिंह रावत,श्री मोहन लाल, रंजीता कंडारी छात्रों में अर्जुन सिंह कैंतूरा, हरिमोहन आदि ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories