Ad Image

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

कारगिल विजय दिवस पर  शहीदों को श्रद्धांजलि दी
Please click to share News

ऋषिकेश 26 जुलाई 2023। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में कारगिल दिवस के अवसर पर परिसर के प्रशासनिक भवन में शौर्य दीवार पर शहीदों को परिसर के प्राचार्य प्रो० महावीर सिंह रावत एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रो० महावीर सिंह रावत ने कहा कि कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन आज से 24 वर्ष पूर्व 1999 में भारतीय सैनिकों ने कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने की लंबी सशस्त्र लड़ाई के बाद पाकिस्तानी रेंजरों पर अपनी जीत की घोषणा की थी। परिसर में उपस्थित एनसीसी के स्वयंसेवियों ने भी कारगिल के शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डीसी गोस्वामी, प्रोफेसर अधीर, प्रो० मुक्तिनाथ,प्रो० अंजनी प्रसाद दुबे, प्रो०स्मिता,डा० प्रीति खण्डूड़ी,शकुन्तला शर्मा,मंजू चौहान,अभिनव,एनसीसी के समस्त स्वयं सेवी एवं परिसर के छात्र छात्राएँ अपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories